.

आजमगढ़: 480 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार



पंजाब से बिहार जा रहे थे, ऊंचे रेट में बेच करते थे मोटी कमाई

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में तहबरपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो लाख 21 हजार 400 रुपये की 480 बोतल शराब को बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया बुधवार को उपनिरीक्षक उमाकांत शुक्ला, लोकेश मणि त्रिपाठी व मानवेन्द्र प्रताप सिंह हमराहियों के साथ टीकापुर तिराहे पर मौजूद थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मधशिया अंडर पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो डीसीएम आते हुए दिखाई दिए। दोनों गाड़ियों को पुलिस बल द्वारा रुकवाया गया। दोनों गाड़ियों में तीन व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस बल द्वारा गहनता से चेकिंग की गयी तो दोनों गाडियों के टूल बाक्स से लगभग 221400 रुपये की कुल 40 पेटी यानी 480 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
तस्करी करने का था अनोखा अंदाज
इसमें रायल स्टैग की 20 पेटी, मैजिक मोमेंट की 13 पेटी व रायल चैलेंज की छह पेटी और सिग्नेचर की एक पेटी शराब बरामद हुई। समस्त अंग्रेजी शराब मेड इन पंजाब व हरियाणा बरामद हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल और 2160 रुपये बरामद किया।
पुलिस ने दोनों डीसीएम को सीज कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में गुरुप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब पंजाब, सुखविंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी किला मुहल्ला वार्ड नंबर 4 रूम नंबर 171 बस्सी पठाना थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब, पंजाब और राजू सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी बहेड़ थाना बस्सी पठाना जनपद फतेहगढ़ साहेब राज्य पंजाब को गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग पंजाब से एटलस साइकिल का सामान लोड करके बिहार ले जाया करते हैं। रास्ते में हरियाणा से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते हैं, जिससे हम लोगों को काफी लाभ होता है और बिहार से कबाड़ का सामान लाद कर पंजाब लेकर जाते है। पंजाब से खाली करके वहां से अंग्रेजी शराब को खरीद कर बिहार ले जाकर अधिक दामों पर बेचते हैं। जिससे काफी लाभ होता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment