.

आजमगढ़: दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद पथराव, 3 घायल


दोनों पक्ष के 10 लोग हिरासत में,फोर्स तैनात,शहर कोतवाली के फ़राश टोला की घटना


एसपी सिटी ने कहा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, होगी कार्यवाही

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के फ़राश टोला मोहल्ले में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है मुकदमा दर्ज किया जा रहा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झगड़ा एक छोटी बात को लेकर शुरू हुआ, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गया। स्थानीय निवासी मिथुन निषाद के बैंक अकाउंट से पैसा कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया इसके बाद उन्होंने बैंक वालों को गाली देना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर दूसरे पक्ष को यह लगा की वह उन्हें गाली दे रहा है इसके बाद दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद शुरू हुआ इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई और जमकर पथराव किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने की कोशिश की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के 10 लोगों को हिरासत में लिया है। किसी ने मारपीट और पथराव का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष आपस में गाली गलौज कर रहे हैं मारपीट हो रही है और पथराव किया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों द्वारा ईंट पत्थर से हमला किया जा रहा है और कुछ लोग पैर से दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी कर रहे हैं। पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीन लोगों रिजवान 23, आरिफ 28 और इमरान 32 मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की शुरूआत मामूली कहा सुनी को लेकर हुई जो बाद में मारपीट और पथराव में तब्दील हो गई। इस घटना में तीन लोगों को मामूली चोटे आई हैं। जबकि दोनों पक्षों की तरफ से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स मौके पर तैनात की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment