नियुक्ति के दौरान फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के हैं आरोप
आजमगढ़: कन्धरापुर पुलिस ने नियुक्ति के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आरोप में 25 हजार की इनामी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 16 अप्रैल 2021 को बिलरियागंज में तैनात खण्ड शिक्षाअधिकारी डाली मिश्रा ने थाने पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि सहायक अध्यापिका प्रा0वि0 शोधनपट्टी रेखा सिंह द्वारा चयन और नियुक्ति के समय प्रस्तुत किये गये शपथ पत्र, प्रमाण पत्र यथा शैक्षिक व प्रशिक्षण सम्बन्धी उपाधियां, जाति प्रमाण पत्र व विकलांग प्रमाण पत्र व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित सम्बन्धित प्रमाण पत्र व भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित प्रतियां जांचोपरान्त झूठी, कूट रचित या अन्य कारण से त्रुटि पूर्ण पाये जाने के सम्बन्ध मे दाखिल किया। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपी रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह निवासी सिविल लाईन कोतवाली आजमगढ़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत विवेचना शुरू किया गया। इस दौरान आरोपी शिक्षिका फरार हो गई। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया। गुरूवार को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पच्चीस हजार का इनामिया आरोपी रेखा सिंह को पायलट तिराहा भँवरनाथ के पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक जावेद अख्तर, प्रभारी स्वाट टीम नन्द कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक मनीष पाल स्वाट टीम, सर्विलांस सेल क0आ0 ग्रेड चन्द्रमा मिश्रा व दिनेश कुमार यादव सर्विलांस सेल शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment