सरायमीर थाना क्षेत्र के नोनारी बाजार में हुई थी घटना
आजमगढ़: दिनांक 08.02.2025 को शिकायत प्रकोष्ठ/ एफआईआऱ काउण्टर कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के यहां से प्राप्त प्रार्थना पत्र में आवेदक साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को विपक्षीगण द्वारा मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 04.02.25 को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह, एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर करने के संबंध में दिया गया था जिसके आधार पर मु0अ0सं0 37/25 धारा 352/351(2)/109/3(5) बीएनएस बनाम 1. इब्राहिम पुत्र स्व0 मतलूब अहमद 2.एनायमतुल्लाह पुत्र मतलूब अहमद 3. एनामुल हक पुत्र मारूफ 4. ओवैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासीगण नोनारी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । आज दिनांक 19.03.2025 को अभियुक्तगण इब्राहिम, एनायमतुल्लाह,ओवैदुल्ला को गिरफ्तार किया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment