.

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरा गोली लगने से घायल,02 गिरफ्तार



04 थानों के 05 लूट व चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा

लूट के 20 हजार ₹,आभूषण, अवैध असलहा व बाइक बरामद

आजमगढ़ : थाना देवगांव पुलिस द्वारा कुल 04 थानों के कुल 05 लूट व चोरी की घटनाओं का अनावरण किया गया, लूट व चोरी की घटना कारित करने वाला शातिर अपराधी शामली जिला निवासी दीपक पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। घायल बदमाश सहित 02 अपराधी गिरफ्तार किए गए। लूट व चोरी के 20,400 रूपयें, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी बिरालियन थाना झींझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगेराम निवासी अहमदगढ़ थाना झींझाना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त दीपक कुमार के बांये पैर में गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन होण्डा साइन व 01 देशी तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व सफेद धातु का 01 कटोरा, 01 चम्मच व पीली धातु का 01 चेन बरामद किया गया है। अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि दिनांक 01 मार्च 2025 को हम दोनो ने थाना देवगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खनियरा में एक पानी की दूकान से 15000 रूपये छीन लिये थे। दूकानदार के चिल्लाने पर उसको तमंचा दिखाकर चुप करा दिये थे। दिनांक 21 नवंबर 2024 को थाना बरदह क्षेत्रान्तर्गत सुबह एक घर में ताला बन्द देखकर ताला तोड़कर घर के अन्दर घुससकर कमरे की आलमारी में रखा सोने चांदी के आभूषण तथा 60,000 रूपया मै व मेरा साथी दीपक कुमार ने मिलकर चोरी कर लिये थे। चांदी का एक कटोरा व एक चम्मच व एक चेन को छोड़कर शेष आभूषण को हम दोनो ने बीमारी का बहाना बनाकर अंजान व्यक्ति को 10,000 रूपये में बेच दिये थे। दिनांक 06 नवंबर 2024 की रात्रि में नन्दापुर देवगांव से एक मोटर साइकिल चुराये थे। जिसे बेचने के लिए बनारस लेकर गये थे। गाड़ी को DLW में तालाब के पास खड़ा करके बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि इसी बीच वहाँ पुलिस आ गयी। पुलिस को देखकर हम लोग गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गये थे।
दिनांक 12 जुलाई 2024 को हम दोनो मिलकर थाना क्षेत्र मेंहनगर के ग्राम शेखुपुर पुलिया के पास से एक औरत के गले से मंगलसूत्र छिनकर भाग गये थे। जिसको हम दोनो ने अंजान व्यक्ति को 14,000 रूपये में बेच दिये थे। दिनांक 06.09.2024 को थाना अतरौलिया बी0एस0एन0एल0 टावर के पास से एक औरत के गले से सोने की चेन छीन लिये थे जिसको हम दोनो ने अंजान व्यक्ति को 15,000 रूपये में बेच दिये थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment