इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने मतदान के सुव्यवस्थित ढंग से संचालन लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया
आजमगढ़: पंचायत उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दिनांक 15 फरवरी 2025 को जिला निर्वाचना अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन सभागार में दो पालियों में 104 मतदान कार्मिकों तथा 24 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने कार्मिकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। सहायक कार्मिक प्रभारी इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने पीठासीन अधिकारियों प्रथम मतदान अधिकारियों तथा द्वितीय मतदान अधिकारी तथा तृतीय मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के सुव्यवस्थित और दक्षतापूर्ण ढंग से संचालन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया उन्होंने टेंडर वोट, चैलेंज वोट, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी आदि के विषय में बताया तथा मतदान प्रारंभ होने से पहले खाली मत पेटी पोलिंग एजेंट को दिखाकर ही सील करके मतदान प्रारंभ करना है यह भी बताया। मतगणना कार्मिकों को बताया गया की मतगणना प्रारंभ करने से पहले सील्ड मतपेटी काउंटिंग एजेंट को जरूर दिखाकर संतुष्ट कर लें साथ ही मतदान के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्यालय से एडीओ पंचायत राजा राम वर्मा ,अनूप सिंह,विनोद कुमार सिंह तथा बेसिक शिक्षा एवं एनआईसी से निखिल,अमित,अभिषेक,अरविंद उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment