शहर के भंवरनाथ मंदिर समेत जिले भर के शिवालयों पर भोर से ही लगी कतारें
आजमगढ़: महाशिवरात्रि के पर्व पर बुधवार को जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों पर मानो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा हो। पूरे दिन शिवालय परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहे। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भोर से ही शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। सभी भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए उतावले नजर आये। कतारबद्ध होकर खड़े श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार श्रद्धा व विश्वास के साथ करते रहे। श्रद्धालुओं की कतार में बोल-बम व हर-हर महादेव के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ जिला मुख्यालय पर भंवरनाथ स्थित शिव मंदिर पर देखने को मिली। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां मेले का भी आयोजन किया गया था। इसके साथ ही नगर के गौरीशंकर घाट, मऊ रोड सिधारी, सिधारी पुराना पुल, नरौली, पुरानी कोतवाली, मातवरगंज, बड़ादेव, काली चैरा, ब्रम्हस्थान सहित अन्य शिव मंदिरों पर भी आस्था का समुन्दर हिलोरे ले रहा था। शिव मंदिरों पर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या दर्शन-पूजन अधिक करते नजर आयी। रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मोड़, रूदरी मोड़ स्थित शिव मंदिरों के साथ ही गांवों में भी स्थित शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जगह जगह निकली है शिव बारात में डीजे की धुन पर युवा थिरकते भी नजर आए। क्षेत्र के काजी भींटी, बाबा सिद्धनाथ मंदिर डीहा में मेला लगा जिसमें भक्तों ने अपनी जरूरतों के सामानों की खरीदारी की। बरदह स्थित वरदेश्वर महादेव मंदिर, खरांट मोड़ स्थित हरदेश्वर महादेव मंदिर, कुंभ गांव स्थित खाखी बाबा की कुटी तथा बंधवा महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनन्द लिया। लोगों ने शिवालयों के अलावा पीपल के वृक्ष के पास जल अर्पित कर संकटों से मुक्ति की कामना की गई। कप्तानगंज कस्बे के बाबा गोपी दास, झारखंडे, जिगिना आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतरा लगी रही। भक्त भगवान भोले को अगरबत्ती, पुष्प, भांग, धतूर,बैर आदि चढ़ा कर सुख समृद्धि का आशिर्वाद मांगा। जीयनपुर के नत्थूपुर शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। जहानागंज क्षेत्र के बाबा कोल्हूनाथ खालसा मंदिर, मवेशी खाना स्थित शिव मंदिर, बरहतिर जगदीशपुर स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा था। कोल्हूनाथ खालसा मन्दिर के बाहर लगे मेले का भी लोगों ने आनन्द लिया। निजामाबाद क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। जगह-जगह मेले का आयोजन किया गया। दत्तात्रेय धाम, शीतला धाम, शिवाला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। दीदारगंज क्षेत्र के हैदराबाद, सिकरौर, कुरियांवा, चितार महमूदपुर शिव मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। यहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ का पूजन अर्चन करने के बाद मेले का आनंद लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment