.

आजमगढ़: विद्यार्थियों के लिए "कैरियर मार्गदर्शन" व्याख्यान का हुआ आयोजन



गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय कोयलसा में हुआ आयोजन

विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्पों पर मार्गदर्शन किया

आजमगढ़: आज दिनांक 13 फरवरी, 2025 दिन गुरुवार को गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में मनोविज्ञान विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के लिए "कैरियर मार्गदर्शन व्याख्यान" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्य डॉ. स्वस्तिक सिंह एवं सम्मानित विषय विशेषज्ञों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं अंशिका सक्सेना एवं अर्चना के द्वारा सरस्वती वंदना की उत्तम प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के मुख्य भाग में डॉ. आनंद सिंह (राजनीति विज्ञान विषय), डॉ. शिवाकांत पांडेय (संस्कृत विषय), डॉ. युवराज सिंह (हिंदी विषय), डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा (अर्थशास्त्र विषय), डॉ. निखिल कुमार सिंह (कृषि क्षेत्र), डॉ. संजय पटेल (समाजशास्त्र विषय), श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा (भूगोल विषय), डॉ. पूरंजय सिंह चंदेल (प्राचीन इतिहास), डॉ. जयराम यादव (अंग्रेजी विषय) ने विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्पों जैसे अध्यापन, प्रशासन, शोध विशेषज्ञ, राजभाषा अधिकारी, कृषि अधिकारी, बैंक अधिकारी, सांख्यिकीय अधिकारी, अनुवादक, फिल्म एवं पटकथा लेखन, राजनीतिक विश्लेषक, पत्रकारिता, सामाजिक कार्य अधिकारी, भौगोलिक विशेषज्ञ, रिमोट सेंसिंग आदि के क्षेत्र में कैरियर विकल्पों को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. रुपेश तिवारी द्वारा मनोविज्ञान विषय में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक विशेषज्ञ, IIT, IIM, मेडिकल फील्ड, रेलवे आदि के क्षेत्र में मनोविज्ञान विषय के कैरियर विकल्पों को विस्तार पूर्वक बताया। डॉ. रुपेश तिवारी द्वारा साथ ही अन्य प्रचलित कैरियर विकल्पों लाइब्रेरियन, सामाजिक कार्य, मानव संसाधन अधिकारी आदि पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के श्री चंदन कुमार द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रुपेश तिवारी द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment