.

आजमगढ़: गाजीपुर ने उन्नाव और वाराणसी ने गोरखपुर को हराया



ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम

आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयेजन दिनांक 12 से 16 फरवरी, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ठ टीमें (मऊ, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, उन्नाव, मिर्जापुर, बाराबंकी, गाजीपुर एवं आजमगढ़) प्रतिभाग कर रहीं हैं । दूसरे दिन की मुख्य अतिथि श्रीमति स्मिता त्रिपाठी, मैनेजर एचडीएफसी बैंक शिब्ली ब्रान्च आजमगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि अरविन्द सिंह मैच कमिश्नर द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं पुरस्कृत कर किया गया। आज की प्रतियोगिता का परिणाम। 
आज का पहला मैच- गाजीपुर बनाम उन्नाव के बीच खेला गया जिसमें गाजीपुर ने उन्नाव को 02-00 से पराजित किया। गाजीपुर की तरफ से महक ने शानदार 02 गोल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री के0एम0 श्रीवास्तव सचिव जिला हैण्डबाल संघ द्वारा महक को दिया। दूसरा मैच- वाराणसी बनाम गोरखपुर के बीच खेला जिसमें वाराणसी ने गोरखपुर को 03-00 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से शान्ति ने 02 गोल, एवं आरती ने 01 गोल किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेराज अहमद सचिव फुटबाल संघ द्वारा गीता को दिया गया।
तीसरा मैच- बाराबंकी बनाम आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ ने बाराबंकी को 01-00 से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भूपेन्द्र शर्मा द्वारा सीता को दिया गया। आजके निर्णायक- जैक, कर्मवीर एवं कल्पना ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से के0एम0 श्रीवास्तव सचिव जिला हैण्डबाल संघ एवं श्री सेराज अहमद सचिव जिला फुटबाल संघ, भूपेन्द्र शर्मा, मुकेश यादव, मानदाता सिंह, प्रमोद गुप्ता, अनिल तिवारी, संजित बेरा, माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मो0 इरफान, मिथिलेश यादव, विष्णुलाल, गोविन्द यादव, अरविन्द कन्नौजिया, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment