दिल्ली और मिल्कीपुर की शानदार जीत पर भाजपा नेताओं जश्न मनाया
आजमगढ़: दिल्ली और मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सबका साथ सबका विकास के मंत्र की जीत है। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के भ्रष्टाचार उनके शीश महल का जवाब उनको पराजित करके दिया है इसी तरह से मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत ने साबित कर दिया है कि अयोध्या की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है पिछले चुनाव में जीत ने अखिलेश यादव के अहंकार को बढ़ा दिया था जनता ने उसे अहंकार को चूर-चूर कर दिया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि दिल्ली की जीत से साबित हो गया कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा रखती है भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और नीतियों की जीत है। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव ,अवनीश मिश्रा हरिवंश मिश्रा, नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा,विनय प्रकाश गुप्ता, सुरेश वर्मा ,दयनाथ सिंह तेज प्रताप सिंह राजबहादुर सिंह सुनील गुप्ता,मनोज गिरी ,हरकेश राजभर ,अभिनव श्रीवास्तव ,हर्ष श्रीवास्तव ,नागेंद्र सिंह बबलू ,सौदागर भारती, चंदन तिवारी, मिथिलेश चौरसिया , अवनीश चतुर्वेदी,नीरज सिंह,मुन्शी निषाद, आज़ाद आज़मी, योगेन्द्र यादव,बाबू राम चौहान, शशिकांत विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment