.

आजमगढ़: अमरजीत की रिहाई के बाद हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा,पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया



रिहाई के दौरान कई गाड़ियां पहुंची,एक से पांच लाख नकदी बरामद,मुकदमा दर्ज

पुलिस के साथ धक्का मुक्की का आरोप, कई गाड़ियां सीज हुईं

आजमगढ़: हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव की बुधवार की रात जेल से रिहाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। उसकी रिहाई की जानकारी के बाद जिला कारागार के आसपास लग्जरी वाहनों व लोगों का जमावड़ा हो गया। पुलिस ने अमरजीत पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने और उसे लेने आई एक गाड़ी से पांच लाख रुपये बरामद होने का आरोप लगाते हुए हिरासत में ले लिया और सिधारी थाने ले आई। पुलिस द्वारा इस मामले में अमरजीत के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि जौनपुर जेल में बंद अमरजीत यादव की रिहाई हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद होने वाली है। रिहाई से पूर्व उसे जौनपुर से आजमगढ़ कारागार में शिफ्ट किया गया था। आजमगढ़ जिला कारागार से उसकी रिहाई बुधवार की देर शाम को होनी थी। हिस्ट्रीशीटर की रिहाई को लेकर कई लग्जरी गाड़ियां भी जेल के पास पहुंच गई थी, जिसमें कई वाहनों में राजनीतिक दलों के झंडे भी लगे हुए थे। इस दौरान अमरजीत का भाई रणजीत और उसकी मां भी थी।
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन व एएसपी अनंत चंद्रशेखर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर ने अमरजीत को लेने आने वाले लोग अवैध असलहों से लैस होने की संभावना जताई। अमरजीत की रिहाई के बाद जब उसे चेकिंग के लिए इटौरा तिराहे पर रोका गया, तो काले रंग की स्कॉर्पियो से अमरजीत उतरा और उसने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए नेम प्लेट के ऊपर लगे मोनोग्राम को नोच लिया। वह उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। उनके द्वारा इसकी सूचना सिधारी थाना प्रभारी को दी गई।
इस सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और अमरजीत यादव के गाड़ी की तलाशी ली गई। उसके वाहन से पांच सौ रुपये की 10 गड्डी में पांच लाख रुपये बरामद हुए। मांगने पर वह गाड़ी का कागजात भी नहीं दिखा सके। जिसके कारण उस वाहन को सीज किया गया। इसी वाहन के पीछे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें 05 डिब्बा आंवला की मिठाई मिली। उसके चालक उमेश यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी शिवपुर थाना महराजगंज से गाड़ी की कागजात मांगा गया तो नहीं दिखा सके।
इसी तरह से चालक सत्येन्द्र यादव और दूसरे चालक दिनेश यादव, चालक रामबचन यादव, चालक कमलेश यादव, चालक शिवम यादव भी मौके पर कागजात नहीं दिखा सके। इसके कारण इनके वाहन को भी सीज किया गया। कुछ वाहन चालक गाड़ियों को चेक होते हुए देखकर कुछ वाहन चालक अपना अपना वाहन लेकर हट गये इनके बारे में पता किया जा रहा है। इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि
महराजगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव के ऊपर 29 से 30 मुकदमे दर्ज हैं। सूचना मिली कि गाड़ियों में अवैध असलहे के साथ ही पैसे आदि होने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस ने जब उनकी गाड़ियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ियों से पांच लाख कैश और मिठाइयां मिली हैं। अमरजीत द्वारा चौकी प्रभारी के साथ धक्कामुक्की भी की गई है। वाहन चालकों के साथ ही अमरजीत यादव को हिरासत में लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment