.

आजमगढ़: घर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार


7 निर्मित,3 अर्द्धनिर्मित तमंचे,6 नाल,167 औजार बरामद

तहबरपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम ने पाई सफलता

आजमगढ़ : जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी लालधारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सात निर्मित, तीन अर्ध निर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में तमंचे में प्रयोग होने वाली 6 नाल औजार और 167 अन्य औजार बरामद किए गए हैं जिनका प्रयोग तमंचे के बनाने में किया जाता है। आरोपी अवैध हथियारों का निर्माण करके ऑन डिमांड बिक्री किया करता था। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाने की पुलिस और एसओजी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक शातिर अपराधी लगातार अवैध तमंचे का निर्माण करके बिक्री कर रहा है। इसी सूचना के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुआ लालधारी पुत्र हरगुन तहबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि अवैध असलहे को बनाने का काम काफी समय से कर रहा है। कुछ वर्षों बाद काम छोड़ दिया था। इसके साथ ही रोजी-रोटी में दिक्कत होने के कारण दोबारा से काम करना शुरू कर दिया और कबाड़ी की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीद लाता हूं। जब सब सो जाते
हैं तो धीरे-धीरे अपने घर में ही इन हथियारों को बनाने का काम किया जाता है और बाजार में अच्छे दाम मिलने पर बेच दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपी लाल धारी पर 2 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ग्रामीण ने कहा कि और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी भी तलाश कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के इस ऑपरेशन में तहबरपुर थाने के प्रभारी चंद्रदीप कुमार और स्वाट टीम के प्रभारी संजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment