कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप, तीन पुलिस हिरासत में
आजमगढ़: जिले में एक पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों के मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। बरदह के गांधी पुल के पास रामा फिलिंग स्टेशन पर 2 रुपए के लिए कर्मचारियों ने युवकों से मारपीट की। इस दौरान चौकी गांव के रहने वाले सत्यम और अभिषेक घायल हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया जो वायरल हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप पर आए दिन बकाया पैसे मांगने पर मारपीट और गाली गलौज की घटना होती रहती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने थाने पर जा पहुंचे। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से भी की। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने लाठी-डंडे, प्लास्टिक की पाइप और लोहे की रॉड से पिटाई की। इस मामले में पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पेट्रोल पर ग्राहक द्वारा 02 रुपए वापस मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई । पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment