.

आजमगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फूंका पुतला


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में फूंका पुतला


आजमगढ़: बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया गया । पुतला फूंकने वालों ने संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और सांसद नीरज शेखर के साथ और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया जिससे। आहत होकर आजमगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस का पुतला दहन किया गया । वही इस मौके पर बलराज सिंह कार्य समिति सदस्य भाजपा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के ऊपर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने संसद में जो आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है उसी को लेकर आजमगढ़ के युवाओं और भाजपा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है जिसको देखते हुए आज कलेक्ट्रेट चौराहा पर मल्लिकार्जुन खड़गे के विरोध में सड़क पर उतर कर पुतला फूंका गया । उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर सिंह देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपने भारत देश के लिए काफी कुछ किया है जिनके योगदानों को कभी भूलाया नहीं जा सकता । साथ ही युवाओं के नेता नीरज शेखर सिंह के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। वही पुतला दहन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र सिंह मुन्ना प्रदेश कार्य समिति सदस्य ,शशांक सिंह, समर सिंह ,जिला महामंत्री लालगंज, नीरज सिंह ,अनंत यादव ,हरिवंश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रिंकू सिंह, सौरभ सिंह मिथिलेश सिंह, मिथिलेश चौरसिया जिला महामंत्री भाजपा ,रमेश राम, जिला मंत्री, आदि लोग मौजूद रहे जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment