विकास खण्ड अजमतगढ़,नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गाँधी अवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
आजमगढ़ 14 फरवरी-- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा विकास खण्ड, अजमतगढ जनपद आजमगढ़ के अन्तर्गत भुअर अखाड़ा कोतवाली जीयनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ पहलवान ब्लैकबेल्ट पहलवान नेशनल विजेता, रवि यादव कोच, डेविड पहलवान एवं भुवर पहलवान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विजेता पहलवान को डॉ मौर्या द्वारा मेडल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त कबड्डी महिला टीम के प्रदीप यादव कोच, राज विजय कोंच, कुसुम यादव सीनियर नेशनल, ज्योति राय सीनियर नेशनल, ऑचल निषाद नेशनल, शिवांगी नेशनल, प्रियंका निषाद राज्य स्तरीय विजेता को डा० प्रियंक द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त महिला आयोग सदस्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,जीयनपुर व विकास खण्ड अजमतगढ़ का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई करने हेतु निर्देश दिया गया। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें 31 कर्मचारियों में से 18 उपस्थित थे और 13 अनुपस्थित थे। उपस्थित चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि कंचनलता स्टाफ नर्स अपनी ड्यूटी पर तैनात नही रहती, जिसका हस्ताक्षर प्रतिदिन दूसरे कर्मचारी गोपनीय तरीके बनाते है। इसके उपरान्त उनके द्वारा नवोदय विद्यालय, जीयनपुर में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी स्टॉफ उपस्थित मिले, वहाँ सारी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित मिली, महोदया द्वारा प्रशंसा व्यक्त किया गया। इसके उपरान्त कस्तूरबा गाँधी अवासीय विद्यालय अजमतगढ़ का निरीक्षण किया गया। सभी स्टाफ उपस्थित मिले और रसोई घर का निरीक्षण किया गया, जिसमें मीनू के अनुसार खाना नही बना था। इस कारण उनके द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी। इसके उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर का औचक निरीक्षण के दौरान वहाँ सभी स्टॉफ उपस्थित मिले, और साफ-सफाई पायी गई, व्यस्थाएं सराहनीय थी। भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, वन स्टॉप सेन्टर व चाइल्ड लाइन के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment