दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव में हुई घटना, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
आजमगढ़ : जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी रोहित 22 पुत्र निर्मल अपनी मां से बाल कटवाने की बात कह कर घर से निकला था। इसके साथ ही बाइक में तेल भरवाने के बारे में भी चर्चा की थी। गुरुवार शाम चार बजे मार्टिनगंज सिकरौर मार्ग पर सुरहन गांव के पास फायर स्टेशन के सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए गाड़ी के पीछे बैठा सनी पुत्र श्यामू ने घायलावस्था में परिजनों की सूचना दी। जब तक आसपास के लोग और स्वजन पहुंच पाए तब तक रोहित की मौत हो चुकी थी। परिवारजन व ग्रामीणों की मदद से शनि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर सड़क जाम का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के लोगों ने समझा बूझकर किसी तरह से जाम शांत कराया। मृतक की मां कमला का रोक-रोकर बुरा हाल है। रोहित पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर पर व बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment