जनादेश टुडे सवादी उत्सव 2025 के राष्ट्रीय आयोजन का पोस्टर हुआ लॉन्च
आजमगढ़: 22 और 23 फरवरी 2025 को पूर्वांचल के आजमगढ़ में होने वाला इस संवादी मंथन का पहले पोस्टर लॉन्चिंग 31 जनवरी को स्थानीय एक निजी होटल में मैं हुई। इस अवसर पर जिला अधिकारी आजमगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में आए अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह ने कहा कि जनादेश टुडे संवादी उत्सव 2025 आजमगढ़ महोत्सव में जिन विषयों में साहित्यिक और सामाजिक रूप से हम छू नहीं पाए, उस साहित्यिक और सामाजिक आयोजन की पूर्ति यह संवादी उत्सव करेगा, उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस बड़े कार्यक्रम के पोस्टर की लॉन्चिंग आज हो रही है, यह बताने के लिए काफी है कि 22 और 23 फरवरी को होने वाला दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम कई महीनो में ऐतिहासिक होने वाला है, मै स्वयं इतने प्रबुद्ध वक्ताओं को सुनने का अवसर नहीं गंवाना चाहता हूं । मेरा प्रयास रहेगा कि अपने टीम के साथ दोनों दिन हरिऔध कला केंद्र में इस वैचारिक कुंभ में डुबकी लगाऊं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के पोस्टर लॉन्चिंग में जिस तरीके की जेंट्री यहां उपस्थित हुई है, वह एक सुखद संकेत है। हम इस कार्यक्रम से यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि इस वैचारिक कुंभ से समाज को एक नई दिशा मिलेगी तथा उन बौद्धिक समाज से उनके अनुभवों को हम कम समय में सीख सकते सकेंगे, जिसे उन्होंने अपनी जीवन खपा कर अर्ज़ित किया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख विजेंद्र सिंह ने कहा कि जनादेश टुडे संवादी उत्सव 2025 पूर्वांचल का सबसे बड़ा साहित्य और पत्रकारिता का जुटान होने वाला है। इस कार्यक्रम में न केवल आजमगढ़ बल्कि पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों से साहित्यकार, पत्रकार, कलमकार, बुद्धिजीवी प्रतिभाग करेंगे। आज इसकी लॉन्चिंग जिस प्रकार से हो रही है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा० भक्तवत्सल ने कहा कि काफी दिनों बाद जनपद में इतना बड़ा बौद्धिक आयोजन होने जा रहा है इसके लिए जनादेश टुडे टीम को मेरा साधुवाद है। वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि आजमगढ़ का इतिहास बहुत समृद्ध रहा है। यह वैचारिक नर्सरी की जमीन रही है। यह जमीन बंजर ना हो जाए, इसलिए आवश्यक है ऐसे संवादी उत्सव का आयोजन इस धरती पर होता रहे। इसके लिए आयोजक मंडल को मैं साधुवाद देता हूं । जनपद के वरिष्ठ नाक कान गला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर शरद मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। एक साथ इतने विद्वानो और विशेषज्ञों का विचारपुंज हमें सीखने को मिलेगा। यह बहुत ही शानदार होने वाला है। सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने कहां कि बीच के समय में इस तरह के आयोजन का होना कम हो गया था लेकिन जनादेश टुडे संवादी उत्सव के माध्यम से आजमगढ़ से जो आवाज उठेगी, वह देश और दुनिया में महसूस की जाएगी। इस बात के लिए मैं आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करता हूं । शिवालिक आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉक्टर अशोक सिंह ने कहा कि यह आयोजन आजमगढ़ की पहचान बनेगा और आने वाली पीढ़ियां इससे सीख लेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर से सहयोग करना होगा। एसकेडी एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह आयोजन आजमगढ़ के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है। देशभर में इस कार्यक्रम की चर्चा सोशल मीडिया के माध्यम से होने लगी है। पोस्टर विमोचन के ठीक पहले डॉ अरविन्द सिंह ने आगामी संवादी उत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा रखा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में कमलेश तिवारी, गोविंद दुबे, महेंद्र सिंह, मनीषा मिश्रा, वसीम अकरम,सौरभ उपाध्याय प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य , अमित श्रीवास्तव, संजय पांडेय थें। इस अवसर पर आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीडी सिंह, उपेंद्र मिश्रा, अंशुमन राय, हरी लाल यादव,अरविंद पांडे, अख्तर सिद्दीकी, नीरज सिंह, बलवीर सिंह, गुड्डू तिवारी, अजीत पांडे, अभिषेक उपाध्याय, मिथिलेश सिंह, अमर बहादुर यादव,अच्युतानंद, मदन मोहन पांडे, डीपी पांडे, पंचानन तिवारी, सुभाष सिंह, देवव्रत श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सर्वेश मिश्रा, सौरभ सिंह, हरि गोविंद तिवारी, शर्मानंद पांडे अनुराग तिवारी, अवनीश पांडे, सहित लोग उपस्थित थे
Blogger Comment
Facebook Comment