.

आजमगढ़: पाकिस्तान का पानी पीए हैं विपक्ष के लोग - ओमप्रकाश राजभर


केंद्र सरकार की तरह ही ऐतिहासिक बजट पेश करेगी प्रदेश  सरकार - कैबिनेट मंत्री

आजमगढ़: जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ में जनसुनवाई के दौरान बताया कि इस बार का बजट किसानों, नौजवानों, गरीब और निर्धनों आदि के लिए और बेहतर होगा। जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। उसी तरह का ऐतिहासिक बजट प्रदेश सरकार का होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, युवाओं सभी के लिए बहुत कुछ होगा। उन्होंने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के उन आरोपों का खंडन किया। जिसमें सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि वक्फ की सारी संपत्तियां भाजपा अपने लोगों को देना चाहती है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गृह मंत्री के आग्रह पर सदन के अध्यक्ष ने सबको बुलाकर अपने यहां बैठक की है और सारे प्रस्ताव मान लिए हैं। विपक्ष के सारे लोग पाकिस्तान का पानी पीए हैं और पाकिस्तान के पानी में सिर्फ विरोध ही होता है। इसलिए यह लोग विरोध ही बतियाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि कुंभ में हुई मौतों के बारे में अगर विपक्ष के पास सही आंकड़ा है, तो विपक्ष को अपना आंकड़ा पेश करना चाहिए। बयानबाजी नहीं करना चाहिए। विपक्ष के पास हमसे बड़ा संगठन है। उसका पता कराकर हमें बताएं और सरकार को बताएं। अगर उनका आंकड़ा ठीक होगा तो सरकार उसे स्वीकार करेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment