.

आजमगढ़: फर्जी समिति गठित कर 50 लाख के सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच शुरू




ग्रामसभा बिंदवल का है मामला,सदस्यों की शिकायत पर शासन ने दिया जांच के आदेश

संयुक्त विकास आयुक्त ने ग्राम सभा के सदस्यों की दर्ज किए बयान

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज विकास खंड के ग्राम सभा बिंदवल में समितियां का नियम विरुद्ध गठन कराकर ग्राम सभा के खातों का संचालन/आहरण करने, 50 लाख के सरकारी धन का दुरुपयोग एवं मनरेगा में काफी लाभार्थियों के अपात्र होने की शिकायत अरविंद कुमार व अन्य सदस्य ग्राम सभा बिंदवल ने प्रमुख सचिव पंचायती राज से की। ग्राम सभा सदस्य बिंदवल की शिकायत पर 28 जनवरी 2025 को प्रमुख सचिव पंचायती राज उत्तर प्रदेश ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध लगाए गए आरोप की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश मंडलायुक्त आजमगढ़ को दिया। शासन के निर्देश के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त आजमगढ़ विवेक ने संयुक्त विकास आयुक्त को प्रकरण की जांच कर आख्या से अवगत कराने का निर्देश दिया था।
संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जांच शुरू की और 17 फरवरी को शिकायतकर्ता सदस्यों को अपना बयान व साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया संयुक्त विकास आयुक्त के निर्देश के क्रम में शिकायतकर्ता ग्राम सभा सदस्यों ने आज संयुक्त विकास आयुक्त के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए साक्ष्य उपलब्ध कराया। संयुक्त विकास साइट कार्यालय पहुंचे ग्राम सभा बिंदवल के सदस्यों ने ग्राम प्रधान व ब्लॉक बिलरियागंज के संबंधित कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी तरीके से ग्राम समितियां का गठन करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम सभा के चयनित सदस्यों को किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं दी जा रही है ना ही आज तक समितियां का गठन किया गया समितियो का फर्जी तरीके से गठन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इस मामले पर संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर प्रकरण की जांच की जा रही है आज सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं आगे साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment