आसाम से मऊ लाया जा रहा था,बरामद हुए गांजा की कीमत लगभग 35 लाख रुपये
आज़मगढ़: जिले की एसओजी व सिधारी थाने की पुलिस ने एक ट्रक द्वारा असम से मऊ जिले ले जाये जा रहे करीब सवा दो कुंटल गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार सिधारी थाना प्रभारी व एसओजी टीम को सूचना मिली कि एक ट्रक जहानागंज की तरफ से आ रही है उसमें कुछ संदिग्ध वस्तु है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे पर पहुंचकर चेकिंग शुरू किया। उस दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकवाया। उस ट्रक में केवल चालक मनोज यादव निवासी ग्राम फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर मौजूद था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू किया तो वह घबराने लगा। वहीं ट्रक की तलाशी ली गई तो 22 बण्डल में 221.820 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। अभियुक्त ने बताया कि यह ट्रक मेरे भाई मौनु यादव के नाम से है। इसका मालिक मैं ही हूं। गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए मैने अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया। मैं सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले आता हूं। यह माल असम से लेकर आ रहा हूं, यह माल सौरभ सिंह जो असम में माल लदवा देते और मेरे गाड़ी मे तेल डलवा देते हैं। उसके बाद बताये स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर आता हूं तब वह वहां आकर अपना माल लेकर चले जाते हैं। मैं यह काम कई बार कर चुका हूं, आज पहली बार पकड़ा गया। दोनों मिलकर गांजा का कारोबार करते और जो लाभ मिलता उसे आपस में बांट लेते हैं। इस पूरे मामले में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एक ट्रक से करीब सवा दो कुंतल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अन्तर्राज्यीय कीमत करीब 35 लाख रुपये है। इस दौरान एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर असम से गांजा लाकर मऊ जिले में देने के लिए ले जा रहा था। यह गांजा मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के प्रभुटण्डा का रहने वाले सौरभ सिंह का है। इससे पहले भी यह कई बार गांजे की खेप पहुचा चुका है। पुलिस इस मामले की जानकारी कर रही है कि यह गांजा असम में कहा से लिया जाता और कहां-कहां बेचा जाता है। पुलिस फरार आरोपी सौरभ सिंह के ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment