.

आजमगढ़: एसकेडी संस्थान में दी गई 12वीं के विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी






यह विदाई नहीं बल्कि भविष्य की मंजिल तय करने को भेजा जा रहा - विजय बहादुर सिंह


आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थिति विद्या मंदिर में शनिवार को 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनेक टिप्स दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात 11वीं के छात्रों द्वारा नृत्य गायन आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो काफी सराहनीय रहे। रागिनी,दिव्यांशी, पलक,सत्यम,आलोक और करन की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि फेयरवेल पार्टी के माध्यम से छात्रों को स्कूल से विदा नहीं किया जा रहा है बल्कि भविष्य की उस मंजिल को बनाने के लिए भेजा जा रहा है जिसकी नींव स्कूल में डाली जा चुकी है। श्री सिंह ने कहा कि एक बेहतर नागरिक बनने के लिए हमें अपनी मानवीय संवेदना से कभी समझौता नहीं करना चाहिए । श्रीकांत सिंह द्वारा परीक्षा हाल में किस प्रकार अपना उत्कृष्ट दें, इसपर प्रकाश डाला गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों का परीक्षा पैटर्न और उसमें बेहतर करने का टिप्स दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश, सन्तोष , योगेंद्र, दिनेश, रंजना, अर्चना, ममता का योगदान सराहनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment