.

आजमगढ़: कोटेदार के चुनाव के बाद जम कर हुआ संघर्ष,09 घायल,03 गंभीर


निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया की घटना , मौके पर पहुंचे अधिकारी,फोर्स तैनात

आजमगढ़. जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरिया में मतदान द्वारा कोटेदार के चुनाव के संपन्न होते ही बवाल हो गया। जम कर चले लाठी-डंडे में दर्जनों लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम सभा बड़हरिया में कोटा का चुनाव था. जिसमें ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी और एसडीएम निजामाबाद, एसओ निजामाबाद, चौकी इंचार्ज फरिहा सहित सभी लोग मौके पर उपस्थित रहे. दो प्रत्याशियों के बीच वोटिंग आधार कार्ड दिखाते हुए हाथ उठाने की प्रक्रिया से हुई। जिसमें अनीता यादव पत्नी कमलेश यादव को 406 लोगों का समर्थन मिला. वहीं विपक्षी राकेश यादव को 338 वोट मिले। करवाई पूरा होने के बाद जीत की घोषणा हो गई। इसके बाद एसडीएम अतुल कुमार गुप्ता मौके से चले भी गए. पुलिस प्रशासन ने सबको मौके से हटाया। जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक अपने लोगों को घर के लिए ले जा रहे थे की बीच में घात लगाए कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडा से हमला कर दिया गया. जिसमें नौ लोग घायल हो गये, घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी ब्लॉक मिजार्पुर पर मेडिकल मुआयना के लिए पहुंचे, स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलती है तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी .

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment