आजमगढ़: पुलिस ने साइबर फ्राड की शिकार हुई महिला की एक लाख की रकम उसके खाते में वापस कराने में सफलता पाई। आवेदिका निवासी जोकहरा थाना रौनापार का मोबाईल दिनांक 18.01.25 को कही गिर गया था । उसी मोबाईल से किसी अज्ञात द्वारा मोबाईल को खोल कर कुल 01 लाख रुपये कैनरा बैंक व HDFC बैंक मे भेज लिया गया। जब अवेदिका को लगा की वह साईबर फ्राड का शिकार हो गई है तो आवेदिका द्वारा साईबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर दिनांक 20.01.25 को शिकायत नं0 2310125xxxxxxxx दर्ज कराया गया कि उनके साथ कुल 01 लाख रूपयें का साईबर फ्राड हुआ है। उक्त शिकायती प्रार्थना पर थाना रौनापार के साईबर टीम के का0मु0 रत्नेश सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका के 01 लाख रूपयें को भारतीय स्टेट बैंक व इण्डियन बैंक मे 50-50 हजार रुपये होल्ड कराया गया। पैसा होल्ड होने के उपरान्त विधि कार्यवाही करते हुए न्यायालय से अनुरोध कर उक्त पैसे को वापस करने के सम्बन्ध मे आदेश प्राप्त किया गया। आदेश मिलने पर सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदिका के कुल 01 लाख रूपयें उसके खाते मे दिनांक 27.02.25 को वापस कराया गया। सफलता पाने वाली पुलिस टीम में कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज यादव और का0मु0 रत्नेश सिंह थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ थे।
Blogger Comment
Facebook Comment