लूट में प्रयुक्त कार,लूटी हुई शराब व अवैध असलहे बरामद
आजमगढ़: शराब ठेके से लूट व लूट का विरोध करने पर सेल्समैंन के साथ मारपीट में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ में रौनापार पुलिस ने दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त संत विजय के पैर में गोली लगी है, घायल बदमाश सहित 04 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं, 72 घंटे के अन्दर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन होण्डा अमेज, लूट की शराब व पैसे तथा 02 देशी तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दिनांक 07.01.2025 को वादी संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह निवासी ग्राम मसुरियापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के प्रार्थना पत्र दिया की उनकी स्वयं की देशी शराब की दुकान ग्राम सरदौली गडथौली बुढनपुर केवटहिया मे संचालित है जिस दुकान में सेल्समैन लालमन प्रसाद पुत्र पाँचू निवासी जमुवारी थाना रौनापार आजमगढ़ अन्दर सो रहे थे कि समय करीब समय 3- 4 बजे के बीच दुकान के बाहर खटपट की आवाज सुनकर दुकान का दरवाजा खोलकर बाहर निकले कि अचानक 04 व्यक्ति जो चेहरे पर कपडा बांधे हुए थे सेल्समैन लालमन प्रसाद को लाठी डण्डा से हमला करके घायल कर दिये घायल करने के बाद दुकान मे रखा बिक्री का 45,000/- रूपया नगद, तीन पेटी शराब व सेल्समैन का मोबाइल को लूट कर लेकर चले गये जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 05/2025 धारा 309(6) बी.एऩ.एस. वादी श्री संजय सिंह पुत्र स्व0 कल्पनाथ सिंह साकिन मसुरियापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बनाम 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया और जांच शुरू की गई। इसी क्रम में दिनांक 10.01.2025 को घटना के 72 घंटे के अंदर दिनांक 07.01.2025 को घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना रौनापार की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान भैसाड़ पुल के पास से सुबह समय करीब 05.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस मुठभेड में अभियुक्त संत विजय पुत्र रामजीत निवासी ग्राम काजी अमीर अहमद जोत थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर में गोली लगी है तथा अन्य 03 बदमाश 1. करन यादव पुत्र पारस यादव निवासी अराजी अजगरा मगर्वी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 2. आकाश पटेल पुत्र लालबहादुर पटेल निवासी ग्राम शिवपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 3. सौरभ विश्वकर्मा पुत्र रविन्द्र विश्वकर्मा निवासी अहिर गाँव मुरादपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को पुलिस बल की मदद से घेर कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन होण्डा अमेज सफेद कलर नं0- UP50CQ2954 व 02 देशी तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिन्दा कारसूत 315 बोर, लूट के 22,650/- रूपया व 20 ट्रेटा पैक देशी शराब बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment