परिजनों का आरोप पिटाई के साथ दंड बैठक भी लगवाया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
आजमगढ़; जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में तीन दिन बाद स्कूल जाने से नाराज स्कूल प्रबंधक संतोष कुमार चौरसिया ने कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पिटाई के बाद दंड बैठक भी लगवाई गई। पीड़ित छात्र के दोनों गालों पर अंगूठी से लगी चोटें है। पीड़ित छात्र ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन बच्चे को लेकर बिलरियागंज थाने आए और इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की विवेचना में जो भी लोग दोषी होंगे उनके नाम शामिल कराकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला छात्र न्यू लोटस वैली इंटर कॉलेज में कक्षा 7 में पढ़ता है। उसकी चाची का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। जिस कारण वह तीन दिन स्कूल नहीं गया। स्कूल न जाने से नाराज प्रबंधक ने स्कूल स्टाफ अरविंद गुप्ता को भेज क्लास से बाहर बुलवाया और छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई की सूचना छात्र ने अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि छात्र की पिटाई और दंड बैठक लगवाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment