.

आजमगढ़ किंग्स टीम बनी जिला स्तरीय मिनी सब-जूनियर बालक क्रिकेट लीग चैंपियन


स्टेडियम की टीम को हरा कर जीता खिताब, आयुष साहनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए

आजमगढ़: जिला स्तरीय मिनी सब-जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में आजमगढ़ किंग्स ने खिताब अपने नाम कर लिया।
क्रिकेट सोसाइटी आफ आजमगढ़ द्वारा जिला स्तरीय मिनी सब-जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनंाक 13 से 17 जनवरी, 2025 तक स्थानीय सुखदेव पहलान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में किया गया। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया।
आज के फाइनल मैच आजमगढ़ किंग्स बनाम स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम ने 167 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी आजमगढ़ किंग्स ने लक्ष्य को प्राप्त कर खिताब अपने नाम किया। स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंश ने 59 रन, समरिद्ध व शिवा ने 13-13 व शिवम ने 15 रनों का योगदान दिया। आजमगढ़ किंग्स की तरफ से गेंदबाजी में गगन व आदर्श ने क्रमशः 03-03 विकेट प्राप्त किया। आजमगढ़ किंग्स तरफ से बल्लेबाजी में खुशबीर ने 52 रन आदर्श ने 32 रन व गगन ने 15 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम की तरफ से गेंदबाजी में आयुष ने 04 विकेट व नवाज ने 03 विकेट प्राप्त किया।
टूर्नामेन्ट का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आयूष साहनी, सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन आयूष ,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आदर्श घोषित हुए। आज का मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड आदर्श को दिया गया।
आजके निर्णायक- सलमान, आदित्य एवं स्कोरर सत्यम कुमार ने अहम भुमिका निभाईं
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुकेश यादव, अरविन्द कन्नौजिया, मो0 इरफान, अबुसैफ एवं लालचन्द चौहान आदि लोग उपस्थित थे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment