रात को कहासुनी के बीच हुई वारदात, काफी दिनों से चल रहा था विवाद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में अटकी पुलिस की जांच
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र गालिबपुर में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष गांव निवासी 38 वर्षीय लालू की मौत हो गई। मौत से स्वजन में कोहराम मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। पवई के गालिबपुर गांव निवासी लालू मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। काफी दिनों से पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों पक्षों में विवाद होता रहता था। कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन उसके बावजूद विवाद का कोई हल नहीं निकला। रात को लालू घर आए और किसी बात को लेकर विपक्षी से कहासुनी होने लगी। रात लगभग 11 बजे कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान लालू भूमि पर गिर गए उसके बाद विपक्षी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी किसी तरह से पत्नी को मिली तो वह रात में ही अपने बच्चों संग मायके से घर पहुंची। तीन दिन पूर्व पत्नी लालिमा देवी अपने चार बच्चों को संग लेकर अपने मायके गई हुई थी। यहां पहुंचने के बाद मौके पर देखा कि उसके पति लालू मृत अवस्था में गिरे पड़े हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और डायल 112 पुलिस को फोन कर विपक्षी पर जान से मारने का आरोप लगाया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment