.

.
.

आजमगढ़: लखनऊ की टीम पहुंची जिला अस्पताल,मची अफरा तफरी


एनआइसीयू में कम मिले बच्चे तो जताई नाराजगी, महीनो से अग्निशमन का कार्य पड़ा है ठप, दिए निर्देश

आजमगढ़ : मंडलीय जिला अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर को लखनऊ से आई टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। वही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए एनआइसीयू वार्ड पहुंची तो बच्चों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई और सुधार करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन लखनऊ से आई टीम डा. दिनेश कुमार के पहुंचते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम द्वारा इमरजेंसी कक्ष पहुंचकर प्रारंभिक उपचार के बारे में इंचार्ज से गहनता से पूछताछ किया कर वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके खान-पान दवा आदि की जानकारी ली। इसके बाद टीम द्वारा दवा घर, जांच सहित अन्य सुविधाओं के बारे में व्यवस्था को परखी है। हालाकि अस्पताल परिसर में ठंड के कारण मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली तो उनसे चिकित्सक द्वारा उपचार के बारे में उनके मन को टटोल लिया। रेडियोलॉजी, पैथालॉजी, एनआरसी, ओपीडी, इमरजेंसी और दवाओं के स्टोर का निरीक्षण किया। टीम ने यहां तक देखा कि मरीजों के लिए स्ट्रेचर और व्हील चेयर की क्या व्यवस्था है, किन-किन स्थानों पर रखे हैं। स्टोर रूम में पहुंचकर दवाओं के रखरखाव की स्थिति देखी। जिला अस्पताल में दस बेड के बने एनआईसीयू कक्ष में पहुंचे तो स्थिति देख अवाक रह गए। मौजूदा समय में एनआइसीयू वार्ड में मात्र तीन बच्चे ही भर्ती पाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों से कम बच्चों के भर्ती का मामला पूछा तो कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई। हालाकि वहां के प्रभारी डा.कासिफ अवकाश पर थे। बच्चों की कम संख्या देख नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि आगे ऐसी हालत न हो जिसके लिए अस्पताल के प्रभारी और आरवीएसके के टीम जिम्मेदार होगी। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपने सामने बच्चों की तौड़ और इलाज के गुणवत्ता की जानकारी ली। वही अस्पताल में दो माह से ठप पड़ा अग्निशमन के कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बेलनाडीह ड्रग वेयर हाउस पहुंचकर जिले में सीएचसी, पीएचसी पर पहुंचने वाले दवा और उनके रख-रखाव को लेकर प्रभारी फार्मासिस्ट से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधीक्षक और सीएमओं को एक माह में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दोबारा जब भी निरीक्षण करने आए तो ऐसी स्थिति देखने को न मिले। इस मौके पर सीएमओ डा.अशोक कुमार, एसीएमओ डा.अरविंद कुमार, डा.अजीज अंसारी, डा. वीके श्रीवास्तव, डा.आरके पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment