.

.
.

आजमगढ़ : कुछ अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं - डा० संजय निषाद,कैबिनेट मंत्री



मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर का डा० संजय निषाद ने किया समर्थन

कहा, मछुआ समाज की नाराजगी दूर नहीं किया गया 2027 में सबक मिलेगा

आजमगढ़ : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी ” के तत्वाधान में 30 नवंबर 2024 को सहारनपुर से निकली संविधानिक अधिकार यात्रा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर संजय निषाद के नेतृत्व में आज आजमगढ़ पहुंची।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि यह यात्रा 27 जिलों से होते हुए आज 28 वें जिले में प्रवेश की है। जिसका उद्देश्य मछुआ समाज को संविधान में प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरूक करना है और ऐसे लोगों से सावधान करना है जो संविधान के किताब लिए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए उनकी लड़ाई अभी जारी है। समाज को अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है यही कारण है कि यह समाज 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ चला गया था जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को उठाना पड़ा और उत्तर प्रदेश की 43 लोकसभा सीटों पर हार मिली। कहा कि भाजपा को मछुआ समाज को आरक्षण का लाभ दिलाना होगा। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बगावती तेवर का संजय निषाद ने समर्थन किया कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो छवि खराब करने का काम कर रहे हैं।
संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी जिसके साथ रहती है मजबूती के साथ खड़ी रहती है जब समाजवादी पार्टी ने दरवाजा बंद कर दिया तब हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए लेकिन भाजपा में सब कुछ सही नहीं चल रहा है लोकसभा चुनाव के दौरान संत कबीर नगर सीट से प्रवीण निषाद को हराने में भारतीय जनता पार्टी के लोगों का हाथ रहा उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मझवा से उनके विधायक को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया । मछुआ समाज को सम्मान नहीं मिला हमें ना तो सिंबल दिया जा रहा है और ना ही हमें सीट दी जा रही है यही कारण रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मछुआ समाज पीडीए का साथ चला गया।
आजमगढ़ जिले की अतरौलिया विधानसभा सीट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में हमें सबसे ज्यादा मत मिला था और इस बार भी हम अतरौलिया विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे हालांकि एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नजर भी अतरौलिया सीट पर है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अच्छे हैं हमारे मार्गदर्शक हैं लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लगातार ऐसा काम कर रहे हैं जिससे वोटर नाराज हो जाए जनता नाराज हो जाए और सहयोगी दल के नेता नाराज हो जाए । यह अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं और विपक्ष को लाभ पहुंचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कह की उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे राजनीतिक दल है तो जातीय और धार्मिक संघर्ष कराके ही जिंदा रह सकते हैं। संभल हिंसा पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि जो भी सर्वे हो रहा है वह पुरातत्व विभाग कर रहा है उसमें सरकार का लेना देना नहीं है। पिछली सरकारों में पुरातत्व विभाग को सही तरीके से काम नहीं करने दिया जाता था । कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह जांच का विषय है जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को आगाह किया कि निषाद पार्टी तो भारतीय जनता पार्टी से नाराज नहीं है लेकिन उनका मछुआ समाज एनडीए से नाराज चल रहा है अगर उसकी नाराजगी को दूर नहीं किया गया तो यह समाज 2027 के विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगा।
मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले मछुआ समाज के लोगों के लिए बिजली बिल में अनुदान की व्यवस्था उनके विभाग द्वारा की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment