.

आजमगढ़: राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत ने शहर में निकाली शोभायात्रा





जगह- जगह समिति की बहनों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया

आजमगढ़: राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत की ओर से सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग की शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर जगह जगह राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।
राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत के आर्यमगढ़ की विभाग कार्यवाहिका और जिला कार्यवाहिका के नेतृत्व में पथ संचलन 2 जनवरी गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज सभागार से चल कर, अग्रसेन चौक होते हुए पुरानी कोतवाली दलाल घाट, मार्गों से होते हुए डीएवी इंटर कॉलेज पर समापन हुआ। राष्ट्र सेविका समिति गोरक्षप्रांत द्वारा 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन शेखर सोशल महिला महाविद्यालय सम्मोपुर आर्यमगढ में चल रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत की कुल 150 बहनें प्रशिक्षण ले रही हैं । इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहनें शामिल हैं। वर्ग में सेविकाओं को दंड संचालन, नियुद्ध, गणसमता के प्रशिक्षण के साथ योगासन, आत्मरक्षा व बौद्धिक कार्यक्रम भी हो रहा है। प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति कराना है। खेल,व्यायाम,योगासन और प्रेरक कहानियों का प्रभाव स्वयंसेविकाओं के मन पर पड़ता है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। शोभायात्रा में इस वर्ग की वर्गाधिकारी श्रीमती अमिता तिवारी, विभाग कार्यवाहिका डा. वंदना त्रिपाठी, जिला कार्यवाहिका अंकिता सिंह, शुभ्राजी, संगठन के विभाग प्रचारक , जिला प्रचारक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी व स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment