.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस





बच्चों ने 'अ ट्रीब्यूट टू नेशनल हीरोज' प्रस्तुत कर बलिदानियों के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित किया

सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने ड्रोन बना कर उसका प्रदर्शन किया

आजमगढ़: आज दिनांक 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्री श्रीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने ध्वजोत्तलन से किया। विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगान के माध्यम से राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। विद्यालय के बच्चों ने अपने देश के पूर्वजों के संघर्षों एवं बलिदानों को याद करते हुए 'अ ट्रीब्यूट टू नेशनल हीरोज' के माध्यम से क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धा अर्पित की। नन्हें मुन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सजीव कर दिया। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री की ड्रोन दीदी की संकल्पना को साकार करते हुए ड्रोन बनाकर उसका प्रदर्शन भी किया जो सभी के कौतुहल का विषय रहा। आंग्लभाषा की महत्ता को स्वीकारते हुए बच्चों ने आंग्लभाषा में कविता प्रस्तुत की।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाते हुए गौ सेवा सहभागिता पर भी जोर दिया तथा गौ सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा गीता के माध्यम से कर्तव्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों द्वारा निर्मित ड्रोन के प्रदर्शन पर खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि आधुनिक समय ड्रोन हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है। ड्रोन के माध्यम से विदेशों में अनेक दुर्गम कार्यों को बड़ी ही सुगमता से संपादित किया जा रहा है। कार्यकारी निदेशक श्री श्रीश अग्रवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य है। हमारे संविधान ने हमें समानता, स्वतंत्रता, और न्याय जैसे मौलिक अधिकार दिए हैं। यह दिन हमारे कर्तव्यों और दायित्वों को समझने का भी अवसर है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली भुस्कुटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के इस गौरवपूर्ण पल तक पहुँचने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनगिनत बलिदान दिए। आज उनकी कुर्बानियों का सम्मान करते हुए हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने देश की उन्नति, शांति और एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
आप ही इस देश के भविष्य हैं, और आपके योगदान से ही हमारा भारत एक सशक्त, समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनेगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक श्री मेहुल रहेजा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment