देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना,एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
आजमगढ़ : जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में व्यापारी शिव कुमार पुत्र कन्हैयालाल से 70 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी से लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया जब 2 दिन की छुट्टी के बाद व्यापारी बैंक में पैसा जमा करने गया था इसी बीच प्लानिंग करके पैदल आए बदमाशों ने व्यापारी के कनपटी पर हथियार लगाकर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। व्यापारी शिवकुमार कि इलाके में शिव शक्ति इंटर प्राइसेज नाम की कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है और उसी का कलेक्शन बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। अपने साथ लूट की घटना के बारे में व्यापारी ने पुलिस और डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने घटना को कैसे अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि लूट की सूचना के बाद मौके पर एसपी हेमराज मीणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ रवाना हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment