रात में रिश्तेदार के निधन की सूचना पर ऑटो से जा रहे थे परिवार के लोग
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहे के पास बीती रात ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो रिक्शा के आमने-सामने की टक्कर में दंपती समेत 6 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों के संग पुलिस घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराई, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो गांव निवासी कुशहर चौहान के बहनोई मेंहनगर थाना क्षेत्र के शाह देवईत गांव निवासी राम भारत की देर शाम आकस्मिक निधन हो गया था। निधन की खबर सुनते ही कुशहर चौहान अपनी पत्नी उषा, भतीजी अंशु, भाई लालचंद, भाभी आशा देवी और भतीजे संजय के साथ ऑटो रिक्शा से शाह देवईत अपने बहनोई के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इसमें घायल सवार सभी एक दूसरे की विपरीत दिशा में गिर गए तो कुछ ऑटो से दब गए। घटना की जानकारी मिलने पर सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। डॉक्टर ने लालचंद और उषा देवी की हालत गंभीर बताई है।
Blogger Comment
Facebook Comment