.

.
.

आजमगढ़: गोपाष्टमी बाल मेले में हुए विविध आयोजन ,गोभक्तों ने उठाया आनंद



गोवंश की सेवा हेतु श्री कृष्ण गौशाला में हुआ आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खान पान के विशेष स्टालों पर उमड़ी भीड़

आजमगढ़: रविवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पहाड़पुर में निराश्रित, असहाय, वृद्ध एवं बीमार गायों की सेवा हेतु नगर की कई संस्थाओं के माध्यम से एक गोपाष्टमी बाल मेले का आयोजन प्रातः 11बजे से रात्रि 09 बजे तक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शुभम तोदी सीओ सगड़ी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय उपस्थित रहे। मेला
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सोलर पैनल, प्रेस्टीज मॉड्यूलर किचेन सेट, ब्लैक पॉटरी उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हैंडमेड बैग्स, केक, पेटीज/पेस्ट्री, बनारसी चाट,बनारसी मलइयो रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें लिफाफा बनाना एवं उसकी सजावट, चित्रकला, कलश सजावट,रंगोली, राम नाम लेखन,फैंसी ड्रेस एवं गौ माता की महिमा पर बोलना आदि मुख्य रूप से रही। उक्त कार्यक्रम का नगर क्षेत्र के 3000 से ज्यादा लोगों ने लुत्फ उठाया और समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं गौ माता की सेवा के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सहयोग किया।
श्रीकृष्ण गौशाला समिति एवं सहयोगी सभी संस्थाओं ने मेले में अपना समय,आर्थिक रूप से योगदान करने वाले भामाशाहों का,कार्यक्रम को सुंदर एवं सफल बनाने के लिए स्टॉल लगाने वालों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप अग्रवाल,मनोज खेतान,अशोक रुंगटा,भोलानाथ जालान,प्रत्युष डालमिया, अविनाश जालान,श्यामसुंदर डालमिया, अजीत रुंगटा, सुनील विश्वकर्मा, विभा गोयल,मीरा अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल, लता अग्रवाल, बिंदु अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment