.

.
.

आजमगढ़: हुनर रंग महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन



पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने नृत्य,जमशेदपुर के कलाकारों ने नाटकों का किया मंचन

देश भर के उच्च स्तरीय रंग कर्म की प्रस्तुति जिले के लिए गौरवशाली उपलब्धि है - दुर्गा प्रसाद यादव

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा आयोजित हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोकनृत्य समारोह का भव्य उद्घाटन सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, सीताराम पाण्डेय नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह राष्ट्रीय आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में चलेगा । हुनर रंग महोत्सव के प्रथम सत्र में बीके दास कल्चरल अकैडमी पश्चिम बंगाल के कलाकारों नें नृत्यो की अद्भुत प्रस्तुतिया की। द्वितीय सत्र में संस्थान के कलाकारों ने मनमोहक गणेश वंदना की स्तुति के साथ महोत्सव का आगाज किया। इस अवसर पर सभी कलाकारों को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। नृत्यो के निर्णायक के रूप में अष्टभुजा मिश्र वाराणसी व अशोक शर्मा अलवर रहे। प्रथम नाट्य प्रस्तुति आज की राजनीतिक व्यवस्था पर करारा व्यंग करते हुए पथ जमशेदपुर झारखंड की प्रस्तुति अरूप मित्रा द्वारा लिखित मोहम्मद निजाम के निर्देशन में नाटक दधीचि youth.com रहा। द्वितीय प्रस्तुति डेट जमशेदपुर की तरफ से भोजपुरी नाटक लांस नायक खूब सिंह अनुज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया, सौगात चट्टों पाध्याय पश्चिम बंगाल द्वारा नाटक पोरीशिश्तो रहा, प्रथम दिवस की परिस्थितियों को देख दर्शक भाव विभोर रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि के विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृतियों का आजमगढ़ में प्रदर्शन यह साबित करता की आजमगढ़ सांस्कृतिक रूप से काफी मजबूत हो रहा है। ऐसे आयोजन के लिए हुनर संस्थान आजमगढ़ बधाई का पात्र है आज देश के उच्च स्तरीय रंग कर्म और उच्च स्तरीय नाटक और नृत्य को को आजमगढ़ के लोग निशुल्क देख रहे हैं या अपने आप में गौरवशाली पल है । कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर रमाकांत वर्मा, सपना बनर्जी, हेमंत श्रीवास्तव गौरव मौर्य,, आदित्य, आकाश यादव, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, , सुनील अग्रवाल , राज पासवान, मनोज बरनवाल सहित संस्थान पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment