.

.
.

आजमगढ़: सनबीम स्कूल में वार्षिक महोत्सव "कलासंगम" का हुआ भव्य आयोजन




"शेड्स ऑफ लाइफ" थीम पर आधारित महोत्सव ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया

सिर्फ क्लासरूम नहीं बच्चों के लिए खेल का मैदान भी जरूरी - अंजना श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या

आजमगढ़: दिनांक 07 फरवरी की शाम रानी की सराय स्थित सनबीम स्कूल आजमगढ़ में वार्षिक महोत्सव "कलासंगम" का आयोजन किया गया जिसका थीम "शेड्स ऑफ लाइफ" था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. दीप प्रज्वलन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य अतिथि चिराग जैन, डी एच के एडूसर्व के निदेशक हर्ष मधोक ने हेड मिस्ट्रेस सुश्री विभा राय, सनबीम स्कूल अयोध्या के निदेशक बृजेश यादव, सनबीम स्कूल देवरियां के निदेशक अनुराग मिश्रा, दीप एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन भोला प्रसाद, विद्यालय के निदेशक प्रशांत गुप्ता, श्रीमति शुभ्रा गुप्ता एवं प्रधानाचार्या श्रीमति अंजना श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक प्रशांत गुप्ता, श्रीमती शुभ्रा गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती रोशनी गुप्ता, एवं प्रभात गुप्ता, ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के वार्षिक रिपोर्ट के साथ किया गया जिसे प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव, सुश्री तृप्ति तिवारी, छात्र आराध्य राय, शांभवी गुप्ता, आरज़ू सिंह एवं श्रृष्टि यादव ने प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय के छात्रों द्वारा खेल, मनोरंजन, विज्ञान के कई क्षेत्रों में मेडल और स्थान बनाने के बारे में बताते हुऐ अभिभावकों से कहा की बच्चों को केवल विद्यालय या क्लास में चल रही पढ़ाई के लिए ही हमेशा दबाव बनाना सही नहीं है बल्कि उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित करने की आयश्यकता है। आज खेल में हमारा देश पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहा है हमे भी अपने बच्चों को अन्य क्षेत्र के लिए मार्गदर्शन देना आवश्यक है।
कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति "स्वागत गीत" कक्षा 7, 8 एवं 9 के छात्रों ने प्रस्तुत किया जिसके बाद केजी के छात्रों की प्रस्तुति के साथ अनेकों कार्यक्रम हुए। विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ चिराग जैन ने प्रस्तुति दिल को छू लेने वाला बताया साथ ही अभिभावकों से अपील किया की बच्चों पर रटने का अनावश्यक दबाव न दे कर उन्हें नया सीखने पर जोर दे।
सुश्री विभा राय ने अपने व्याख्यान में अभिभावकों को बताया कि उन्होने जिले सबसे बेहतर स्कूल में अपने बच्चों एडमिशन कराया है साथ ही छात्रों से भी सुनने की क्षमता विकसित करना एक बहुत अच्छा अध्ययन का साधन है। डी एच के एडूसर्व के निदेशक हर्ष मधोक ने कार्यक्रम को और विद्यालय के छात्रों में स्पोकन को ले कर बताया कि सनबीम स्कूल के सभी शाखाओं में अब तक अच्छा रहा, साथ ही पूर्वांचल का सबसे बेहतर स्कूल में से एक होने की बधाई दी। कार्यक्रम का समापन नव दुर्गा के शक्ति संहिता प्रस्तुति के साथ हुआ। अंत में निदेशक प्रशांत गुप्ता ने मुख्य अतिथियों एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मंच का संचालन विद्यालय के छात्र जानवी अस्थाना, प्राची पांडेय, आरजू सिंह, आदित्य मिश्र, आराध्य राय, सार्थक राय, आदि ने श्री बृजराज प्रजापति के निर्देशन में किया। कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी के रूप में श्वेता गुप्ता के साथ रितेश सिंह, गंगेश यादव, शालिनी राय, शाक्षी गुप्ता ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। विद्यालय के शिक्षकों का निर्देशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुलनीय रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment