.

.
.

आजमगढ़: देश भर से आए रंगकर्मियों ने सड़कों पर दिया राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश








विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में रंग यात्रा निकाल दर्शाया पूरा भारत

हुनर रंग महोत्सव के चौथे दिन शहर की सड़कें बनी मंच

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा आजमगढ़ में आयोजित हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोक नृत्य समारोह के चौथे दिन देश भर से आए हुए कलाकारों ने सड़क को मंच पर बना कर रंग यात्रा के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुतियों को किया । राष्ट्रीय एकता अखंडता का संदेश देते हुए यह कलाकार जब नगर की सड़कों पर विभिन्न परिधानो मे निकले तो लगा मानो पूरा भारत नगर की सड़कों पर उतर आया है। 14 प्रदेशों के इन कलाकारों में रॉकिंग डांस ग्रुप कैमूर बिहार,महाश्वेता कला केंद्र मैथन झारखंड, सप्तक सोशियो एंड कल्चरल ग्रुप असम,ब्लू एंड ब्राइट टैलेंट अकैडमी उड़ीसा,नटराज यूथ क्लब साहिबगंज झारखंड,तपस्या क्रिएटिव स्कूल आजमगढ़, दीपा अनीता ग्रुप असम, आराधना संस्कृति गोष्टी गोलाघाटअसम, शंकर माधव सत्रीय संगीत महाविद्यालय कामरूप असम, 3 ईडियट्स ग्रुप सुल्तानपुर, अन्वेषण थिएटर जाजपुर उड़ीसा,यूनाइटेड सोशल एंड कल्चरल वूमेन फोरम इंफाल मणिपुर, भदोही, मिर्जापुर के कलाकार शामिल थे। इस रंग यात्रा का नेतृत्व सुनील दत्त विश्वकर्मा अभिषेक जायसवाल दीनू नें किया। रंग यात्रा मे ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव गौरव मौर्य,, आदित्य, आकाश यादव, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, , अभिषेक राय तोशी, सौरव सिंह, सिंह राज पासवान रिमझिम प्रजापति रिशीता यादव आस्था दुबे सहित संस्थान पदाधिकारी शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment