छात्राओं ने शानदार तरीके से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
आजमगढ़ : शहर के पहाड़पुर स्थित प्रतिष्ठित निस्वां इण्टर कालेज में सालाना प्रोग्राम का आयोजन भव्य रूप में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि अज़ीम अहमद गज़नवी (Business Head, Reda Chemicals East Africa) व विशिष्ट अतिथि सलीम निसार (Businessman New Zealand) ने प्रोग्राम में शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढाई I विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा व अध्यक्ष शेख़ अहमद मसूद ने फूल माला देकर स्वागत किया विद्यालय के स्टाफ व अन्य अतिथियों ने भी फूल मालाओं से स्वागत किया I मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मौज़ू रखा गया “आगाज़” I इस मौज़ू के तहत विद्यालय की छात्राओं ने शानदार तरीके से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया I छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया । विद्यालय की छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत ही हर्षोल्लास दिखा I कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी आगंतुकों ने निस्वां इण्टर कालेज के “आगाज़” प्रोग्राम की खूब तारीफ किया लोगों ने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन की भी भूरी-भूरी प्रशंसा किया और विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा की भी बहुत तारीफ किया और कहा कि अब निस्वां इण्टर कालेज का वाकई “आगाज़” हो चूका है ।
Blogger Comment
Facebook Comment