.

.
.

आजमगढ़: राज्य महिला आयोग सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या ने की जनसुनवाई



आए हुए 24 में से 12 मामलों का त्वरित निस्तारण किया

जिला अस्पताल व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया

आजमगढ़ 24 दिसम्बर-- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा जनपद आजमगढ़ के पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जनसुनवाई के अन्तर्गत कुल 24 प्रकरण प्राप्त हुए।
मौके पर 12 प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया गया, शेष प्रकरण को सम्बन्धित थानाध्यक्ष एवं अन्य विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं पुरुषों को महिला कल्याण विभाग योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे मे जानकारी दी गयी तथा 02 लाभार्थी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, 04 लाभार्थी को स्पॉन्सरशिप योजना तथा 02 लाभार्थी को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी।
इसके उपरान्त जिला अस्पताल आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया, जहां सारी व्यवस्थाए सुव्यवस्थित मिली। महिला आयोग सदस्या द्वारा जिला अस्पताल के रसोई घर में साफ-सफाई करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके उपरान्त कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय पल्हनी, आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। सारी व्यवस्थाए सुव्यवस्थित मिली। रसोई घर की सॉफ-सफाई उत्तम कोटि की थी। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, समस्त स्टॉप उपस्थित मिले विद्यालय के बच्चे बहुत संस्कारी और खुश थे।
भ्रमण कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर, महिला थानाध्यक्ष, जिला मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण, अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment