.

.
.

आजमगढ़: हुनर रंग महोत्सव की दूसरी शाम में नाटक ' टेररिस्ट की प्रेमिका ' ने छोड़ी छाप




मंच दूतम वाराणसी के नाटक ' हाय हैंडसम' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

द कपिल शर्मा शो फेम एक्ट्रेस मंजू बृजनंदन शर्मा रहीं आकर्षण का केंद्र

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान द्वारा आयोजित हुनर रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोकनृत्य समारोह के दूसरे दिन का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी राय,सचिव डॉक्टर पीयूष सिंह यादव, जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ रंगकर्मी, अष्टभुजा मिश्र, अलवर राजस्थान के वरिष्ट रंगकर्मी अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व देश भर से आए हुए सभी कलाकारों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में यह आयोजन चलेगा । सर्वप्रथम ब्लू एंड ब्राइट इनर टैलेंट अकैडमी कटक उड़ीसा के कलाकारों ने मनमोहक़ ओडिसी समूह नृत्य व नटराज यूथ क्लब साहिबगंज झारखंड, नूपुर डांस अकैडमी धनबाद झारखंड के कलाकारों ने समूहनृत्यो की भावपूर्ण प्रस्तुति की। संध्याकालीन सत्र के प्रथम नाटक की शुरुआत मानसी अभिनय गुरुकुल सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा हास्य व्यंग से भरपूर नाटक टेररिस्ट की प्रेमिका का मंचन योगेश पवार के निर्देशन में किया। नाटक टेररिस्ट की प्रेमिका पाली भूपेंद्र सिंह द्वारा लिखा गया नाटक है। कहानी में एक डी एस पी को मारने के इरादे से उसके घर में आतंकवादी प्रवेश करता है। किंतु डीएसपी को ना पाकर वहाँ उसकी पत्नी के साथ मानवीय मूल्य द्वारा संवेदनाओं को जाग्रत करके प्रेम और नफ़रत के ईर्द गिर्द घुमा करता हैऔर कहानी में ट्विस्ट आता है एवं कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। एवं इस नाटक में तो मुख्य भूमिका में आयी महिला पात्र सभी चरित्रों के साथ अगल अलग भाव को दिखा कर नाटक को एक रोचक दिशा में परिवर्तित करके समाप्ति की और ले जाते है । इस नाटक की प्रस्तुति का संयोजन मशहूर कॉमेडी एक्ट्रेस वरिष्ठ रंग गर्मी मंजू बृजनंदन शर्मा ने किया। द्वितीय नाटक की प्रस्तुति मंच दूतम वाराणसी के कलाकारों के सशक्त अभिनय से सजी कॉमेडी प्रस्तुति जयवर्धन द्वारा लिखित अजय रोशन के निर्देशन में नाटक हाय हैंडसम रहा। कलाकारों के अभिनय कौशल को देख दर्शक हंसते रहे। दूसरे दिन की आखिरी प्रस्तुति नटराज नृत्य परिषद राउरकेला उड़ीसा द्वारा प्रवीण कुमार जेना के निर्देशन में नाटक मोक्ष का मंचन रहा। महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू संस्थान, अध्यक्ष मनोज यादव,हेमंत श्रीवास्तव नें सभी अतिथियों का स्वागत किया किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर रमाकांत वर्मा, ग्राम प्रधान सुनील कुमार मौर्य, गौरव मौर्य, आदित्य, आकाश यादव, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, , सुनील अग्रवाल राज पासवान रिमझिम प्रजापति रिशीता यादव आस्था दुबे सहित संस्थान पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment