पवई थाने के सरायपुल गांव में दुकान में सोते समय हुई वारदात
दो के खिलाफ पड़ी नामजद तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल गांव निवासी दुकानदार की बुधवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में परिजनों की ओर से दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। सरायपुल गांव के रमाशंकर यादव 45 वर्ष पुत्र बंशराज यादव की सरायपुल में शाहगंज-मालीपुर रोड के किनारे मिठाई और चाय की दुकान है। रमाशंकर बुधवार की रात पवई थाना क्षेत्र के भुखली गांव में शादी समारोह में गए थे। उसी शादी में उनके दोनों बेटे भी गए थे। रात में लगभग 8 बजे वह शादी समारोह से लौटकर घर आ गए। इसके बाद दुकान पर सोने चले गए। रात में लगभग 11 बजे रमाशंकर के बड़े बेटे शादी समारोह से घर आए। सुबह 6 बजे वह भी दुकान ओर गए। दुकान पर जाने के बाद देखा कि उनके पिता खून से लतपथ थे। चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था और हाथ की नस भी कटी थी। ग्रामीणों की सूचना पर एसओ पवई अनिल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओ अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। रमाशंकर के दो बेटे और एक बेटी हैं। मौके पर सीओ फूलपुर अनिल वर्मा, फूलपुर कोतवाल शशिचंद चौधरी, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल पहुंच गए। श्वान दल को भी बुला लिया गया। श्वान घटनास्थल के बाद रमाशंकर के घर गया और घर के गेट सूंघने के बाद दुकान गया। उसके बाद फिर से घर की तरफ गया, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका।
Blogger Comment
Facebook Comment