देश के गृहमंत्री ने जिस तरह से बाबा साहब का अपमान किया वो निंदनीय है - हवलदार यादव
आजमगढ़ : गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने कार्यालय से निकल कर गृह मंत्री अमित शाह पर संसद में बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि दिनांक- 18. 12. 2024 को संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का जिस तरह से मजाक उड़ाया उससे घृणित,निंदनीय कुछ हो नहीं सकता । संविधान बनाने वाले जिनकी शपथ लेकर लोग सत्ता में बैठकर भोग विलासिता की जिंदगी जी रहे हैं उसी महामानव का मजाक उड़ाया जाना देश की जनता को बहुत ही दुःख पहुंचा है । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सदियों से देश सामाजिक, आर्थिक, गुलामी झेलने वाले गरीबों, मजलूमों के भगवान हैं। आजमगढ़ की जनता गृह मंत्री के बयान पर आहत है । सपा यह मांग करती है कि ऐसे संविधान विरोधी अज्ञानी, तानाशाह गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करें । देश व विश्व में भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब को मानने वाले लोग हैं डॉक्टर साहब अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधिवेत्ता,विद्वान सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत हैं। शोषित, वंचित, पीड़ित, गरीब , पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक उन्हें भगवान स्वरूप मानता हैं । उन्होंने देश को ऐसा संविधान दिया जिसके मुकाबले में दुनिया के किसी देश का संविधान नहीं है इस संविधान की व्यवस्थाओं से देश में लोकतंत्र कायम है जिससे देश तरक्की के लिए विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व स्वतंत्र समालोचना के लिए चौथे स्तंभ को स्थापित करने की व्यवस्था दिया उस संविधान के आधार पर ही संसदीय लोकतंत्र मिला है। सांसद व विधानसभाओं को कानून बनाने का अधिकार उन्ही के विद्वत की उपज है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, हरी प्रसाद दुबे, अजीत कुमार राव, दुर्गेश यादव, कुणाल मौर्य, संतोष कुमार गौतम, बबीता चौहान, जगदीश प्रसाद, सुशील आनंद, संदीप यादव गुड्डू, गुलाब राजभर,श्याम देव चौहान, प्रदीप यादव, गौरव यादव रिंकू, सूर्यभान यादव, जितेंद्र यादव, इं. अभिषेक यादव ,आनंद यादव निजामाबाद, आशीष यादव, गोलू यादव,दिग्विजय यादव, रवींद्र प्रसाद, राजेश यादव गेलवारा,द्रौपदी पाण्डेय,किरन श्रीवास्तव, मीनू भारती, अनिल भारती, राधेश्याम सैनी, विनोद यादव, सूर्यांश यादव, डॉ अनीता चौधरी, सुनीता,डॉ.अजय, श्री प्रकाश निगम, हरी नाथ मास्टर, अमरनाथ, प्रदीप गौतम, जय सिंह गौतम, गौतम यादव छोटू समाजसेवी, हंसराज, ओम प्रकाश,आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment