असली परीक्षा अब शुरू होगी जब प्रशिक्षित विद्यार्थी कार्यस्थल पर जाएंगे,देंगे पूरा सहयोग - डॉ. पीयूष
नवप्रवेशित विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति ही समर्पित रहें - डॉ. सुमन यादव
आजमगढ़: शनिवार 30 नवंबर की शाम शहर के निकट समेंदा स्थित लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रथम बैच (2022-24) को विदाई दी गई और तीसरे बैच के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि असल जीवन की परीक्षा अब शुरू होगी, जब शिक्षा पूरी कर छात्र-छात्राएं कार्यस्थलों पर जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्थान मार्गदर्शन के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों का संस्थान में स्वागत करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर, डॉ. सुमन यादव ने फेयरवेल बैच के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और नवप्रवेशित छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से अपने भविष्य का निर्माण करने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. शंभू ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में जीएनएम बैच से मिस्टर फ्रेशर सुंदर सरोज और मिस फ्रेशर आकांक्षा चौहान, एएनएम बैच से मिस फ्रेशर प्रांजना कुमारी, तथा पैरामेडिकल बैच से मिस्टर फ्रेशर रजत सिंह और मिस फ्रेशर मुस्कान यादव चुने गए। इस अवसर पर मां शहजादी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीजल बी, मिशन नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अवनी एन. आर., विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के एकेडमिक डीन डॉ. अभय प्रताप यादव के साथ पूजा यादव, वीरपाल, हर्ष सेन यादव, सबिब हैदर, मानवी राय, अन्नु सिंह, रिजवान अहमद, मोहम्मद आमिर, पल्लवी राय, सूरज, हुरैरा, विजय, अर्पित सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment