सरफुद्दीनपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में है आयोजन
चिकित्सा व श्रम पंजीकरण जागरूकता शिविर, योग शिविर भी होंगे आयोजित
आजमगढ़: श्री विश्वकर्मा पूजन एवं विशाल सम्मान सम्मारोह के आयोजन के बावत शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजन एवं विशाल मिलन समारोह की तैयारी बैठक सोमवार को सर्फुद्दीनपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सम्पन्न हुई। तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान प्रमुख व कार्यक्रम संयोजक राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि संविधान शिल्पी डा भीमराव अम्बेडकर व पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह, इंजी रामनयन शर्मा की याद में संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर 2024 को सफुर्ददीनपुर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से श्री विश्वकर्मा पूजन एवं उसके ठीक सामने सिंहासिनी वाटिका में विशाल मिलन समारोह का आयोजन है। उन्होंने बताया कि इन महान विभूतियों की याद में संस्थान वर्षो से वृहद कार्यक्रम आयोजित करता चला आ रहा है। उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ चिकित्सा व श्रम पंजीकरण जागरूकता शिविर, योग शिविर का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही दोपहर में भण्डारा भी सुनिश्चित है। आयोजक व इलाहाबाद उच्च न्यायालय अधिवक्ता राजेश विश्वकर्मा ने आगे बताया कि कार्यक्रम में श्री राजेश्वराचार्य जी महाराज, पंडित लाल बहादुर आचार्य-बिहार, पंडित गोपाल शर्मा पांचाल एवं पंडित राजकुमार शर्मा, पंडित रूपचंद्र शर्मा शास्त्री और पं. विनय कुमार ज्योतिषाचार्य वाराणसी एवं अन्य आचार्य ए.वी.ब्राह्मण महासभा, मुख्य संयोजक शिव कुमार विश्वकर्मा विशेष कार्याधिकारी जिलाधिकारी, आजमगढ़ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सभी को दायित्व सौंपते हुए बताया कि अतिथियों के स्वागत का कार्य मुख्य संरक्षक ईश्वर दयाल सिंह सेठ संभालेंगे वहीं पूजन व प्रवचन का कार्य आचार्य अमरनाथ शर्मा गुरूजी एवं श्यामा प्रसाद शर्मा, संगीत व विचार प्रस्तुति का कार्य डा जे.आर. वहीं, गीतकार वैभव वर्मा, मुख्य संरक्षक प्रबंधन मोती लाल बिश्वकर्मा, डॉ. अरविंद शर्मा एवं रमाकांत शिल्पकार, मुख्य संरक्षक (परामर्श) कैलाश विश्वकर्मा एवं अधिवक्ता विंध्याचल शर्मा, वहीं मुख्य व्यवस्थापक का कार्य सत्य नारायण सिंह (पूर्व प्रबंधक), पुष्पा शर्मा और वेदेन्द्र प्रताप शर्मा देखेंगे। इसके साथ ही प्रमुख संयोजक के तौर पर अध्यक्ष रामधन शर्मा अध्यक्ष व रजनीश विश्वकर्मा स. वित्तमंत्री विश्वकर्मा मंदिर, प्रबंध संयोजक शशिकांत विश्वकर्मा अधिवक्ता एवं उमेश विश्वकर्मा, श्रीराम भार्गव होंगे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक छविश्याम शर्मा व सोहन लाल वर्मा जिलाध्यक्ष अभाविम) द्वारा किया जाएगा। साथ ही सिस्टम मैनेजर डॉ. विक्रेंद्र विश्वकर्मा (योग प्रशिक्षक) एवं मनोज विश्वकर्मा होंगे। स्ववागत संयोजक के रूप में मोनू विश्वकर्मा, मंजुल वर्मा, अम्बुज विश्वकर्मा मौजूद रहेंगे। संगीत समन्वयक का कार्य गायक राकेश विश्वकर्मा व मनीषा विश्वकर्मा संभालेंगी। साथ ही युवाओं की व्यवस्था को युवा संयोजक प्रवीण विश्वकर्मा, रिंकज विश्वकर्मा, बब्लू ठठेरा व एड कृष्ण कुमार विश्वकर्मा देखेंगे। वहीं मंच संयोजक का कामकाज मिथिलेश चौरसिया, अरविन्द वर्मा लल्लन द्वारा देखा जाएगा। साथ ही भण्डारा गृह संयोजक का दायित्व रमेश विश्वकर्मा, प्रेनाथ विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, रामजी त्रिलोकी विश्वकर्मा संभालेंगे। साथ ही मौके पर मौजूद आचार्यो महंतगण द्वारा गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह को सफल बनाने की अपील की।
Blogger Comment
Facebook Comment