स्टेडियम प्रशिक्षु टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को 24 रन से पराजित किया
आजमगढ़: भारत रत्न स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में एक दिवसीय जनपद स्तरीय अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 25 दिसम्बर, 2024 को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रमाकान्त वर्मा प्रबन्धक, प्रतिभा निकेतन स्कूल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। समापन पुरस्कार वितरण सिराजुद्दीन क्रीडाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों का पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जनपद की 02 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज का मैच स्टेडियम प्रशिक्षु बनाम एशेज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम प्रशिक्षु ने स्पोर्ट्स स्टेडियम को पराजित किया। स्टेडियम प्रशिक्षु ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एशेज स्पोर्ट्स को 234 रनो का लक्ष्य दिया। स्टेडियम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु ने 50 रन, आदर्श ने 32 रन व शुभम ने 26 रनों का योगदान दिया। एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी में राज ने 4 विकेट अंशु 03 विकेट प्राप्त किया। एशेज स्पोर्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 210 रन पर ऑल आउट हो गई। एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से बल्लेबाजी में आद्वविक ने 35 रन आमिर ने 30 रन एवं अंशुमान ने 30 रनों का योगदान दिया। स्टेडियम की गेंदबाजी में अनुप आशिष व सलमान ने क्रमशः 03-03 विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविन्द कुमार कन्नौजिया फुटबाल प्रशिक्षक, विष्णुलाल जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, भूपेन्द्र वीर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक, अबू सैफ आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment