अयोध्या से जनकपुर जा रही है बारात,जयश्री राम के नारे से गूंजा अतरौलिया क्षेत्र
आजमगढ़: भगवान श्रीराम की बारात अयोध्या से जनकपुर के लिए रवाना हुई है, जिसमें 14 दिन का मांगलिक कार्यक्रम होगा। भगवान राम की बारात अयोध्या से निकली है, जो 3 दिसंबर को विभिन्न मार्गाे से होते हुए जनकपुर पहुंचेगी। भगवान श्रीराम की बारात अयोध्या से जनकपुर के लिए रवाना हो कर निकली जिसमें अयोध्या ही नहीं भारत के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचे हैं। बारात के अतरौलिया में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री सीताराम के स्वरुप भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा के साथ 51 तीर्थ स्थलों का पवित्र जल लेकर राम बारात नेपाल जनकपुर के लिए रवाना हुई है। मंगलवार शाम लगभग छः बजे अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा हनुमानगढ़ी पर पहुंची जहां पर रामसेवकों और भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत कर प्रसाद का भी वितरण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक संतोष यादव, उप निरीक्षक उमेश सहित पुलिस बल मौजूद रही। एक रथ पर श्रीराम लक्ष्मण की आदमकद प्रतिमा और दूसरे रथ पर स्वयं श्रीराम और लक्ष्मण और तीसरे रथ पर भरत शत्रुघ्न विराजमान थे। कई गाड़ियों पर हनुमान मंदिर की प्रतिमा और झांकियां लगी रही। स्वागत के बाद बाराती आजमगढ़ की तरफ कूच कर दिए। इस अवसर पर श्री श्री महंत राजीव लोचन दास महाराज जी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री प्रतिज्ञा पांडे, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, प्रदीप जायसवाल, काली चौरसिया, हरिश्चंद्र अग्रहरि, चिंतामणि गुप्ता, मनोज यादव श्याम बिहारी चौबे, सुनील तिवारी, राणा लाखन सिंह, दिलीप सिंह, रमेश सिंह रामू, राजेश सोनकर, राम रतन पांडे, रणजीत सिंह, दीपक सिंह, सुनील पांडे, चंद्रजीत तिवारी, सतीश सिंह, अभिनेष कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू, सुभाष निषाद, संतराम निषाद आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment