लुटेरों ने बेच दी थी चोरी की बाइक, नकदी व चाकू बरामद
आजमगढ़: सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह छतवारा-मेंहनगर रोड से बाइक लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपितों के पास से जौनपुर जिले के चंदवक क्षेत्र से लूटी गई बाइक और जिले से चोरी बाइक को बेचने के बाद बचे 1400 रुपये व एक चाकू बरामद किया गया। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर निवासी इंद्रकेश यादव पुत्र विजयी यादव ने 05 सितंबर को तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुरा लिया गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और विवेचना चौकी प्रभारी मूसेपुर राजीव कुमार सिंह को सौंपी गई। शनिवार की सुबह विवेचक राजीव कुमार सिंह ने टीम के साथ प्रकाश में आए अंकुल भारद्वाज निवासी बोदरी, थाना चंदवक, जौनपुर, आकाश भारद्वाज निवासी लहुआं खुर्द पल्हनां, थाना देवगांव, धीरज राजभर निवासी बोदरी, थाना चंदवक, जौनपुर को चंदवक से लूट की मोटरसाइकिल पल्सर, चोरी की मोटर साइकिल बेचने से प्राप्त मिले पैसांे में से बचे 1400 रुपये, एक चाकू के साथ छतवारा-मेंहनगर रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने बताया कि बरामद बाइक पिछले साल इसी महीने में एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारकर लेकर भाग गए थे। बाइक को आकाश अपने पास रखा था। पुलिस से बचने के लिए नंबर प्लेट निकालकर फेंक दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment