बीते वर्ष में कुल खर्चों को काट कर संघ को 93 लाख रुपए से अधिक की आय हुई, बढ़ाई गई कई सुविधाएं
आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी ने बुधवार को बीते वर्ष का लेखाजोखा पेश किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक का संचालन करते हुए संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने सदन को बताया कि बीते वर्ष में कुल खर्चों को काट कर संघ को 93 लाख रुपए से अधिक की आय हुई है। संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस वर्ष हमने दो नई योजनाएं लागू की है। बार एसोसिएशन के किसी भी सदस्य अधिवक्ता की बेटी की शादी में संघ की तरफ से पंद्रह हजार रुपए दिया जाएगा। वही अस्सी वर्ष की आयु पार कर चुके अधिवक्ता को प्रत्येक माह एक हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। अधिवक्ता की मत्यु पर मिलने वाली सहायता राशि को तीन लाख से बढ़ा कर चार लाख पच्चीस हजार रुपए कर दिया गया है। बार एसोसिएशन की वेबसाइट बनाई गई है।संघ से संबंधित सभी जानकारी अब डिजिटल हो गई है। बार एसोसिएशन की बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 27 सीसी कैमरा लगाया गया है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।जिसके लिए हाई कोर्ट के अधिवक्ता वी पी श्रीवास्तव ने रुपए दिए थे। बजट पेश करने के बाद वर्तमान कार्यकारिणी नई कार्यकारिणी के गठन तक केयर टेकर की भूमिका में होगी। अगले महीने होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए बृजेश कुमार सिंह एडवोकेट को संघ का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment