डॉ प्रियंका मौर्य ने विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई भी की
आजमगढ़ 27 नवम्बर-- उ०प्र० राज्य महिला आयोग के सदस्य डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा जनपद आजमगढ़ के विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा डा० प्रिंयका मौर्या को बुके देकर स्वागत किया गया। जनसुनवाई के अन्तर्गत कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए। समस्त प्रकरण को सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित थानाध्यक्ष को प्रकरण के निस्तारण हेतु महोदया द्वारा निर्देश दिये गये। घरेलू हिंसा से पीड़ित कविता चौहान पत्नी रवि चौहान थाना जहानागंज का काफी दिनों से विवाद चल रहा था, आयोग सदस्य द्वारा दोनो पक्षो का काउन्सलिंग कर सुलह-समझौता कराया गया एवं दोनो पक्ष एक दूसरे से गले मिलकर खुश हो गये। उनके द्वारा ऐतिहासिक फैसला किया गया, जो लोगो के दिल को छू लिया। जनसुनवाई में आयी हुई पीड़िताओं को सदस्य द्वारा स्पान्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं कन्या सुमंगला योजना तथा श्रम विभाग की योजनाओं से लाभार्थियों को जोडा गया। इससे पूर्व डा० प्रिंयका मौर्या द्वारा जनपद आजमगढ़ के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया, चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विनय कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित पाये गये। पुरे चिकित्सालय का, सर्जीकल वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा अनेक महिलाओं से वार्ता की गयी। सभी ने चिकित्सालय के सम्बन्ध में संतोषजनक जवाब दिया, किसी ने कोई शिकायत नही की, रसोई घर का निरीक्षण किया गया, लंच के लिए भौजन तैयार किया जा रहा था। चिकित्सालय में फायर सम्बन्धी सिस्टम का निरीक्षण किया गया तथा उसे पूर्ण कराने का निर्देश दिये गये, सोनोग्राफी तथा ब्लड जॉच की अच्छी सुविधाये पायी गयी। चिकिल्सालय में 70 मरीज भर्ती है, जिनका उपचार सही तरीके से किया जा रहा है, रिसेप्शन पर लोग लाइन लगाकर रजिस्ट्रेशन करा रहे थे, किसी को कोई शिकायत नही है। इसके अतिरिक्त वृद्धाश्रम मघवरा इनामपुर में निवासरत वृद्धजनों को विभागीय योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, भरण-पोषण अधिनियम आदि के बारे में बताया गया। जनसुनवाई में सीओ सिटी गौरब शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्सधिकारी के प्रतिनिधि डा० आलेन्द्र कुमार, महिला थानाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण एवं समस्त आवेदिका एवं उनके संरक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment