शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में 24 घंटे पूर्ण/ शहर के मातनपुर मे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होगी
आजमगढ़ : सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33 /11 केवी विद्युत उपकेंद्र भंवरनाथ मातनपुर आजमगढ़ पर 5 एमवीए पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि करके 10 एमवीए स्थापित करने के साथ ही विद्युत सुरक्षा प्रावधान हेतु उपकरण भी स्थापित करना सुनिश्चित है। इस कार्य हेतु दिनांक 24 नवंबर 2024 दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दिनांक 25 नवंबर 2024 दिन सोमवार प्रात 9:00 बजे तक पूर्ण / आंशिक रूप से 11 केवी फीडर कंधरापुर, 11 केवी फीडर एटलस टैंक और 11 केवी फीडर हीरापट्टी से पोषित क्षेत्र यथा मुजफ्फरपुर, मोर्चा, हरिपुर हरिहरपुर, करेंहुआ, सेहदा, कद्दूपुर, महराजगंज, अनवरगंज, बद्दोपुर, चक बिजली, किशुनदासपुर, कमहेनपुर, हरैया, भंवरनाथ, सराय मंडराज, देवपार, करतालपुर, ब्रह्म स्थान आराजी, कोडर अजमतपुर, रामायण मार्केट, बदरका आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूर्ण/ आंशिक रूप से बाधित रहेगी । उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय चंदेश्वर उपेंद्रनाथ चौरसिया ने दी।
Blogger Comment
Facebook Comment